Breaking News Latest News झारखण्ड

गुरुनानक सेवक जत्था के बीस साल पूरे होने पर विशेष दीवान : यूट्यूब के चैनल मेरे साहिबा पर हुआ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

रांची , झारखण्ड | जून | 17, 2020 :: गुरुनानक सेवक जत्था के बीस साल पूरे होने पर आज सुबह निशान साहिब का चोला बदला गया एवं शाम 7 बजे से सजाया गया विशेष दीवान, यूट्यूब के चैनल मेरे साहिबा पर हुआ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
आज 17 जून 2020 को गुरु नानक सेवक जत्थे के 20 वर्ष पूरे होने की खुशी में सुबह 6.30 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी,गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब जी की सेवा की गई.सर्वप्रथम जत्था के सेवादार आशु मिढ़ा ने अरदास कर वाहेगुरु से चोला सेवा की आज्ञा मांगी तत्पश्चात जत्था के सदस्यों द्वारा जपुजी साहिब जी के पाठ उच्चारण के बीच जत्था के हरविंदर मिढ़ा(हन्नी) ने निशान साहिब जी को नया चोला पहनाया और सभी सेवादारों ने एक स्वर में ” झूलते निशान रहे सदा महाराज के ” जयकारा बुलंद किया. लॉकडाउन की गाइड लाइन का पालन करते हुए निशान साहिब जी की सेवा में सिर्फ 8 सेवादार पवनजीत खत्री,आशु मिढ़ा, जीत मुंजाल,संजु काठपाल, रमेश तेहरी,जीतु मिढ़ा,आशु मुंजाल एवं अंकित मिढ़ा ही शामिल हुए.निशान सेवा सम्पूर्ण होने पर मनीष मिढ़ा ने अरदास कर वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया. समाप्ति के उपरांत जत्था के सेवादारों द्वारा सभी श्रद्धालुओं के घर घर जाकर बूंदी का प्रशाद वितरण किया गया.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस अवसर पर शाम 7 बजे से गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया,सर्वप्रथम महिपाल सिंह एवं साथियों द्वारा आरती
” गगन में थालु रवि चंदु दीपक।
बने तारिका मण्डल जनक मोती।।
धूपमल आनलो पवणु चवरो करे।
सगल बनराई फूलंत जोति ।।
कैसी आरती होई भवखंडना तेरी आरती।
अनहता सबद बाजंत भेरी रहाउ।। ”
का शबद गायन हुआ तत्पश्चात सेवक जत्था द्वारा वाहेगुरु गुरु मंत्र का जाप कराया गया एवं मुख्य सेवादार मनीष मिढ़ा द्वारा गुर इतिहास की साखी सुनाई गई जिसमें उन्होंने पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जन देव जी की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि सेवा की सीख गुरु अर्जन देव जी ने दी थी उसी का अनुकरण करते हुए गुरु घर की समस्त सेवाएं की जाती हैं.चूंकि लॉक डाउन के कारण गुरुद्वारा साहिब फिलहाल बंद है इसको मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब के चैनल मेरे साहिब पर किया गया.सभी श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में अपने सिर को रुमाल से ढ़क कर श्रद्धाभाव से कीर्तन एवं साखी का आनंद लिया.
गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने जत्थे के बीस वर्ष पूरे होने पर जत्था के सदस्यों को बधाई दी और इसी तरह गुरु घर की सेवा करते रहने का आह्वान किया.

Leave a Reply