Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

जेसीआई इंडिया का गौरव बना रांची का एक्सपो उत्सव

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर   02, 2024 ::

जेसीआई राची द्वारा आयोजित 27वें एक्सपो उत्सव का शानदार समापन हुआ, जिसमें नए उत्साह और ऊर्जा के साथ अगले साल फिर से लौटने का संकल्प लिया गया। सात दिनों तक चले इस भव्य आयोजन के अंतिम दिन मोरहाबादी मैदान में भारी भीड़ उमड़ी, जहां लोग जमकर खरीदारी करते नजर आए। सभी स्टॉल धारक इस अद्भुत आयोजन से काफी संतुष्ट दिखे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष JFS एडवोकेट सी आर रेखेश शर्मा ने जेसीआई राची की सराहना करते हुए कहा कि एक्सपो उत्सव सिर्फ रांची ही नहीं, बल्कि पूरे जेसीआई इंडिया का गौरव है। इस स्तर के आयोजन के लिए अनुभव और समर्पण की जरूरत होती है, जिसे जेसीआई राची ने सफलतापूर्वक पिछले 27 सालों से निभाया है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष JFS राखी जैन ने कहा कि उन्होंने एक्सपो उत्सव को वर्षों में बढ़ते और निखरते देखा है। यह आयोजन अब इतना भव्य हो चुका है कि हर साल रांचीवासी इसका इंतजार करते हैं। इसमें पुराने और नए सदस्यों की मेहनत साफ दिखाई देती है।

समापन कार्यक्रम में एक्सपो उत्सव के सभी सदस्यों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिससे पूरे आयोजन का उत्साह और भी बढ़ गया।

Leave a Reply