राची, झारखण्ड | अक्टूबर 02, 2024 ::
माहेश्वरी महिला समिति के सदस्य ने पितृ पक्ष अमावस्या के अवसर पर किया हुटुप गौशाला में गौ सेवा | गौ माता के लिए रोटी , गुड़, हरी घास, दलिया से किया सवामानी | गौ शाला में कार्यरत सदस्य के लिए अल्प आहार वितरण किया | सभी ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया साथ ही सभी ने कुछ पल शांत वातावरण में समय बिताया | आज के इस गौ सेवा में अध्यक्ष भारती चितलांगिया, निवर्तमान अध्यक्ष विजयश्री साबू , उपाध्यक्ष वंदना मारू, कोषाध्यक्ष सरला चितलांगिया, सह सचिव कविता मंत्री, सह कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी, किरण जी साबू, लक्ष्मी चितलांगिया, शारदा लड्डा,मंजू मंत्री, कुमुद लखोटिया, पूनम राठी , शिखा बिरला, रंजू मालपानी उपस्थित रही |