Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सफ़ाई कर्मियों का किया सम्मानित

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर   02, 2024 ::

2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांधी जी के स्मारक पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई, तत्पश्चात सफाई कर्मियों को सम्मान स्वरूप छाता एवं कपड़ों का वितरण किया गया। यह कार्य गांधी स्मारक मोराबादी में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संजीव विजय वर्गीय पूर्व उप महापौर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा , गांधीजी ने स्वच्छ भारत का जो अभियान चलाया, उसे हम जारी रखेंगे तभी स्वच्छ भारत स्वास्थ्य जीवन संभव है, इस अभियान के लिए उन्होंने समर्पण शाखा की काफ़ी सहराना की ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीत सिंघानिया, शुभा अग्रवाल, रितु पोद्दार, राधा ड्रॉलिया, पायल जैन, कविता सोमानी, पूजा जैन , कविता जालान उपस्थित रही।

Leave a Reply