राची, झारखण्ड | जून | 16, 2024 ::
दिनांक 16 जून 2024 दिन रविवार को IHSM Students & Parents Meet का आयोजन प्राइम एडुटेक, राँची के द्वारा IMA Hall, Ranchi में किया गया। इस कार्यक्रम में झारखण्ड और बिहार के 200 से अधिक मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र/छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
IHSM के डीन डॉ० जी० भानुप्रकाश ने बताया कि हमारे IHSM (“इंटरनेशनल हायर स्कूल ऑफ मेडिसीन) बिस्केक, किर्गिस्तान, में 90% से अधिक छात्र/छात्राएँ इंडिया से हैं और मेडिकल की उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि IHSM में NMC के गाइडलाइन्स को फॉलो किया जाता है तथा विदेशों में जितने भी मेडिकल कॉलेज हैं उनमें से यह कॉलेज सबसे अच्छा है तथा यहाँ अध्ययन करने वाले छात्रों का विशेष ख्याल रखा जाता है। यह मेडिकल कॉलेज विशषतः इण्डियन मैनेजमेन्ट द्वारा चलाया जाता है। इस स्टूडेंट्स पैरेन्ट्स मीट में चीफ गेस्ट के रूप में IHSM के डीन डॉ० जी. भानुप्रकाश, स्पेशल गेस्ट के रूप में लेक्चरर अजिजा अझीबेकोवा, सिजोरा जकीरोवा (स्पेशलिस्ट ऑफ इंटरनेशनल को-ऑपरेशन सेंटर) IHSM के रिजनल डायरक्टर सदानन्द मंडल एवं Prime Group के डायरेक्टर डॉ० नूतन मंडल तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
कहते हैं धरती पर भगवान को किसी ने नहीं देखा परन्तु डॉक्टर्स मरीजों का ईलाज कर उन्हें एक नई जिंदगी प्रदान करते हैं इसलिए डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप भी कहा जाता है। IHSM यानि “इंटरनेशनल हायर स्कूल ऑफ मेडिसीन” के द्वारा ऐसे मेडिकल छात्र/छात्राओं को तथा उनके पैरेन्ट्स को सम्मानित किया गया। सम्मानित हुए छात्र IHSM (“इंटरनेशनल हायर स्कूल ऑफ मेडिसीन) बिस्केक, किर्गिस्तान, में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। यह इण्डियन मैनेजमेन्ट द्वारा चलाया जा रहा एक मेडिकल कॉलेज है जो सन् 2003 से संचालित है।
ज्ञात हो कि बिहार और झारखण्ड सरकार द्वारा कई मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं परन्तु फिर भी यहाँ मेडिकल के क्षेत्र में छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है फलतः भारत के मेडिकल कॉलेजों में सभी छात्रों को दाखिला नहीं मिल पाता है। झारखण्ड एवं बिहार के ऐसे छात्र/छात्राएँ जो फाइनेंशियली उतने स्ट्रांग या अफोर्डेबल नहीं हैं, कि वे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर सकें, करोडो रूपये खर्च कर सकें। ऐसे में IHSM. (इंटरनेशनल हायर स्कूल ऑफ मेडिसीन) के डायरेक्टर डॉ० फणीभूषण का उद्देश्य है कि ऐसे मेडिकल छात्र/छात्रायें भी अपने सपने साकार कर सकें तथा कम से कम खर्च में मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर सकें और IHSM, (इंटरनेशनल हायर स्कूल ऑफ मेडिसीन) ऐसा ही संस्थान है जहाँ वे कम से कम खर्च में अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं IHSM, (इंटरनेशनल हायर स्कूल ऑफ मेडिसीन) में प्रति सेमेस्टर मात्र 1 लाख 60 हजार रू० में मेडिकल की पढ़ाई की जा सकती है और लगभग 18 लाख रूपये में पूरी पढ़ाई कम्पलीट हो जाती है।
IHSM (इंटरनेशनल हायर स्कूल ऑफ मेडिसीन) में फिलहाल झारखण्ड एवं बिहार के 400 से अधिक छात्र/छात्राएँ मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तथा अबतक 225 से अधिक छात्र/छात्राएँ डॉक्टर की डिग्री प्राप्त कर इंडिया में रजिस्ट्रेशन लेकर बिहार एवं झारखण्ड के लगभग सभी हॉस्पीटल में कार्यरत हैं तथा अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं। Prime Edutech के संस्थापक तथा IHSM के रिजनल डायरेक्टर सदानन्द मंडल ने बताया कि इस वर्ष NEET की परीक्षा में लगभग 25 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें लगभग 13 लाख बच्चे क्वालीफाई कर चुके हैं लेकिन इंडिया में मेडिकल की सीटें लगभग डेढ़ लाख ही हैं। ऐसे में देखा जाय तो लगभग 11.5 लाख बच्चों को मेडिकल की सीटें नहीं मिल पायेंगी और प्राइवेट कॉलेजों की फीस इतनी ज्यादा है कि छात्रों तथा उनके अभिभावकों के सपने कैसे पूरे हों? ऐसे ही छात्रों के लिए Prime Edutech विगत 13 वर्षों से एक प्लेटफॉर्म प्रदान कर रही है. जहाँ से वे अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई बेहद ही किफायत में पूरी कर सकते हैं।
Prime Edutech द्वारा IHSM (इंटरनेशनल हायर स्कूल ऑफ मेडिसीन) में दाखिला दिलाने से लेकर डॉक्टर बनने तक सभी प्रकार की सुविधाओं का ख्याल रखता है एवं उपलब्ध कराता है, जैसे एडमिशन कराना, रहने-खाने की सुविधा उपलब्ध कराना, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना, सिर्फ यही नहीं वहाँ पढ़ रहे छात्र छुट्टियों में जब इंडिया आते हैं तब भी यहाँ के हॉस्पीटल में उन्हें कार्य सिखाया जाता है।
इसी उद्देश्य के तहत इस बार Prime Edutech एवं IHSM के संयुक्त प्रयास से झारखण्ड एवं बिहार के कई हॉस्पीटल्स से टाइअप किया गया है, जहाँ IHSM के स्टूडेंट्स अपना क्लीनिकल रोटेशन कर सकेंगे और यहाँ इंडियन पेशेंट्स के साथ अपने कार्य सीख पायेंगे। टाइअप किए गए हॉस्पीटल्स के नाम हैं ऑर्किड मेडिकल सेंटर, राँची, सिटी हॉस्पीटल, राँची, जसलोक हॉस्पीटल, राँची, नारायणी नर्सिंग होम, राँची, हिल व्यू हॉस्पीटल, राँची, आलम हॉस्पीटल, राँची एवं एवरकेयर हॉस्पीटल, राँची इत्यादि।