राची, झारखण्ड | जून | 16, 2024
यहाँ स्थानीय जयपाल सिंह स्टेडियम में सेपक टेकरा प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उदघाटन हुआ . इस केंद्र का उद्घाटन विद्युत विभाग के सेवानिवृत खेल सचिव श्री मिथलेश साहू ने नारियल फोड़ कर किया.
उद्घाटन सत्र के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों ने सेपक टेकरा खेल का प्रदर्शन भी किया.
इस अवसर रांची जिला सेपक टकरा एसोसिएशन और राज्य सेपक टकरा एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री चंचल भट्टाचार्य, शैलेन्द्र कुमार, शिवेंद्र दुबे, राज्य सेपक टकरा के कोच सह तकनीकी पदाधिकारी अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, गोपाल मुंडा ,राजकुमार महतो,रणधीर कुमार,विवेक कुमार,आशीष कुमार, अनिरुद्ध माणिक्य सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. श्री चंचल भट्टाचार्य ने कहाँ की एशियन खेलो में शामिल यह खेल इस वर्ष से खेल झारखण्ड में भी शामिल हो गया हैँ जिससे यहाँ के खिलाड़ियों को निश्चित रूप से फायदा होगा और सेपक टकरा खेल के पुरे झारखण्ड में विस्तार होने में मदद मिलेगी. इस केंद्र पर श्री द्विवेदी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इस अवसर पर गोपाल मंडा राजकुमार महतो रणधीर कुमार विवेक कुमार आशीष कुमार अनिरुद्ध माणिक्य सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे