राची, झारखण्ड | जून | 17, 2024 ::
राष्ट्रीय योगासन कोच का प्रशिक्षण वर्ग एन एस एन आई एस पटियाला में किया गया. इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि अफ्रीका महाद्वीपीय समन्वयक श्री जयराम ठक्कर रहे साथ ही साथ अफ्रीकी महाद्वीपीय अंतर्राष्ट्रीय योगा एंबेसडर श्रीमती मॉरिस मैक्स ने भी इस समापन समारोह में शिरकत की, योगासन भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्या द्वारा प्रथम 6 स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए प्रशिक्षकों में झारखंड के विकास कुमार गोपे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें पुरस्कार के रूप में यूरोप जाने का टिकट दिया गया। साथ ही साथ इन्होने तीन अन्य श्रेणियों में भी पुरस्कार जीते
योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष संजय सिंह महासचिव विपिन कुमार पांडे राची जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई दिया।