Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

विशेष सत्र बुलाए जाने का मोर्चा ने किया स्वागत

रांची, झारखण्ड  | अगस्त  | 03, 2022 :: झारखंडी भावनाओं के अनुरूप स्थानीय नीति पिछड़ी जातियों को 27% आरक्षण एवं अन्य मुद्दों पर झारखंड सरकार द्वारा 5 सितंबर को विशेष विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर आदिवासी मूलवासी सामाजिक संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है । मोर्चा के अध्यक्ष झारखंड के विख्यात शिक्षाविद डॉ करमा उरांव ने कहा कि मोर्चा द्वारा पिछले कई वर्षों से इन मांगों को लेकर लगातार अभियान चलाया जाता रहा है । पिछले 31 अगस्त को ही मोर्चा के स्थापना के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड के बाबूलाल मरांडी एवं अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर उपरोक्त मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से उक्त मांगों को अविलंब लागू करने की मांग की थी । डॉक्टर करमा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि विशेष विधानसभा सत्र में स्थानीय नीति पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर सभी राजनीतिक दलों के विधायक समर्थन करेंगे । विशेष सत्र बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करने वालों में समाजसेवी आजम अहमद आदिवासी नेता प्रेम शाही मुंडा बल्कू उरांव धर्म दयाल साहू शिवा कच्छप आदि के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply