Breaking News Latest News झारखण्ड

राष्ट्रीय आदिवासी समाज कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आदिवासी जन परिषद का प्रतिनिधिमंडल मध्य प्रदेश रवाना

 

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 07, 2023 ::

आदिवासी जन परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल सर्व श्री अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, सावना मुंडा, एम आर मांझी, लखी चरण मुंडा, नंदलाल करमाली, सिदाम मुंडा अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद के मेघलाल मुंडा, वापी पंकज सिरका रूपाई मांझी हटिया लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से बालाघाट मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए l
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्तर का आदिवासी संवाद कार्यक्रम बालाघाट में 8/9 अप्रैल 2023 को आहूत किया गया हैl
इस संवाद कार्यक्रम में देश के सभी प्रदेशों के महाराष्ट्र,गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,पश्चिम बंगाल झारखंड,बिहार,असम,मेघालय अरुणाचल प्रदेश,तेलंगाना कर्नाटका,उड़ीसा, के आदिवासी समाज के अगुआ एवं प्रतिनिधि शामिल रहेंगे और आदिवासी के संविधान के अधिकार,पेसा कानून पांचवी अनुसूची, छठी अनुसूची, समता जजमेंट, आदिवासियों के धार्मिक पहचान के लिए धर्मकोड आदि विषयों पर जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक आंदोलन की रणनीति बनेगीl
इस दौरान में आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि
आजाद भारत के बाद आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास होना चाहिए था l
लेकिन संविधानिक अधिकार रहने के बावजूद भीआज तक आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार लागू नहीं होने के कारण आदिवासियों का बुनियादी विकास भी नहीं हो पाया है l
इसलिए पूरे देश के आदिवासियों को संगठन के माध्यम से एक होने की आवश्यकता है l
और आदिवासियों को आर्थिक,सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक रूप से देशव्यापी काम करने की आवश्यकता है l

Leave a Reply