रांची,झारखंड | मार्च | 13, 2023 :: गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले गए लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट मे आज रॉकमैंस ग्रीन ने साई डी को 127 रन से हरा दिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए र्रॉकमेंस ग्रीन ने 28.3 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए
अभिराज ने 53 अभिषेक ने 38 प्रतीक ने 36 रन बनाए
श्याम ने 22 रन देकर 4 और दीपक ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए
जवाब मे साई डी की पूरी टीम 17.4 ओवरों मे 77 रन पर ढेर हो गई
नंदू ने 26 संतोष ने 13 रन बनाए
अभिराज ने 12 रन देकर 4 और रोहित और राजू को 2-2 विकेट लिए