Breaking News Latest News झारखण्ड

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फ़ाउंडेशन में मना विश्व पृथ्वी दिवस

 

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 22, 2019 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फ़ाउंडेशन की ओर से डोरंडा कन्या पाठशाला में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं वृक्ष रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस अवसर पर संस्था के 300 बच्चों ने अपने चित्रों के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण हेतु सन्देश दिया | इस प्रतियोगिता में बच्चों ने पृथ्वी पर बढ़ते हुए वैश्विक स्तर के संकट को दर्शाया | इस अवसर पर बच्चों द्वारा वृक्ष रोपण भी किया गया. साथ ही साथ संस्था द्वारा अभिभावकों को उपहार स्वरूप पेड़ बांटे गए l इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक एवं चित्रकार धनंजय कुमार ने बच्चों को पृथ्वी में हो रहे नकारात्मक परिवर्तन के बारे में बताया | और पृथ्वी को बचाने हेतु हर कोई को मिल के प्रयास करने होंगे इसके लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है | सभी बच्चों ने अपने और अपने प्रियजनों के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पेड़ लगाने और उपहार स्वरूप देने का संकल्प लिया l इस अवसर पर कलाकृति के रजनी कुमारी, आयेशा अहमद , आरती, कोमल, शिखा, रिंकी, शीतल, हर्ष , हर्षिता एवं अन्य शिक्षक एवं छात्रों का सहयोग रहा l

Leave a Reply