राची, झारखण्ड | मार्च | 11, 2023 :: 12 मार्च रविवार को पूर्वाह्न दस बजे से अशोक नगर रोड नंबर पांच स्थित होटल अमलताश में साहित्य संगम संस्थान, दिल्ली द्वारा आहुति महोत्सव् सह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
इस अवसर पर इंदौर से आचार्य भानु प्रताप वेदालंकार जी , देहरादून से डॉ बुद्धिनाथ मिश्र जी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे .
इस आयोजन की अध्यक्षता एन एन पांडेय आईएएस , पूर्व अपर मुख्य सचिव करेंगे .
आयोजन में आचार्य राजवीर सिंह मंत्र , नीता शेखर , सिम्मी नाथ , प्रशान्त करण , मनीषा सहाय आदि की पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जायेगा .
पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रशान्त करण को विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा .
साथ ही कई साहित्यसेवियों का सम्मान भी किया जायेगा.इस अवसर पर पूर्व डीजीपी आर आर प्रसाद , अशोक सिन्हा , बी बी प्रधान उपस्थित रहेंगे .
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में काव्यपाठ होगा .
कार्यक्रम के अंत में नवगीत के पुरोधा एवं हिंदी साहित्य जगत के विश्व विख्यात कवि डॉ बुद्धिनाथ मिश्र जी का काव्यपाठ भी होगा .