राची, झारखण्ड | मार्च | 14, 2023 :: विश्व उपभोक्ता दिवस के मौके पर भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामले (बीआईएस) खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से कैंब्रिज इंस्टीट्यूट के इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर बतौर मुख्यातिथि एवं रिसोर्स पर्सन विभाग के संयुक्त निदेशक (जमशेदपुर शाखा) कौशलेंद्र कुमार व सौरभ राय ने कार्यक्रम को संबोधित कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया।
इस दौरान विद्यार्थियों को हॉल मार्क, आईएसआई मार्क, उत्पादों के पंजीकरण के अलावा क्वालिटी कनेक्ट प्रोग्राम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर सीआईटी के प्रभारी प्राचार्य प्रो अरशद उस्मानी, सीआईपी के प्राचार्य डॉ रोहित शर्मा, डीन डॉ ए भट्टाचार्या, डॉ केपी दत्ता, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर प्रो.अब्दुल रज्जाक, प्रो.विनोद कुमार प्रो. दिव्यांस आयन, के आलावा कैंब्रिज ग्रुप के एडवाइजर डॉ एम एन बंदोंपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित थे।