Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री महावीर मंडल, रांची के कार्यालय का उद्घाटन

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 01, 2024 ::

श्री महावीर मण्डल, रांची के सभी पूर्व अध्यक्ष व मंत्री सहित पदाधिकारीयो ने मिलकर किया उद्घाटन

दूसरी मंगलवारी पर श्री महावीर मंडल, रांची सभी अखाड़ाधारीयो व झंडाधारीयो का महावीर चौक पर भव्य स्वागत, अभिनंदन करेगा।

महावीर चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट सभागार में श्री महावीर मंडल रांची के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत श्री त्यागी जी एवम महावीर चौक स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर के पुजारी श्री शारदा नाथ उपाध्याय पंडित जी के विधिवत मंत्रोचारण के साथ श्री महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल साहू, राजीव रंजन मिश्रा, जय सिंह यादव, किशोर साहू वर्तमान अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू , मंत्री दीपक ओझा सहित पूर्व मंत्री सहित वर्तमान पदाधिकारी के द्वारा किया गया।
कार्यालय में श्री हनुमान जी की चित्रपट मलयार्पण कर तिलक चंदन वंदन कर सर्वप्रथम श्री राम स्तुति के साथ भगवान की आरती की गयी।
भगवान को लड्डू के भोग अर्पित किए गए।
महंत और पुजारी जी के सानिध्य में पूर्व अध्यक्षों के द्वारा श्री गणेश जी महाराज की आराधना के साथ दीप प्रज्वलित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारीयो का मंडल के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने अभिनंदन और स्वागत करते हुए कहा कि इस बार श्री महावीर मंडल ,रांची के श्री राम भक्तो ने हम सभी लोगों को महोत्सव के भव्य आयोजन का कार्यभार सोपा है जिसे आप सभी लोगो के साथ मिलकर सफल बनाना है ।
महंत जी के संग पुजारी जी को मंडल के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण व अंग वस्त्र सहित मोमेंटो देकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।
उद्घाटन में आए हुए सभी पूर्व अध्यक्ष सम्मानित पूर्व मंत्री सहित धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी के संग मंडल के सभी सदस्यों को दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।
मंडल के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल साहू, जय सिंह यादव, राजीव रंजन मिश्रा, किशोर साहू, सागर वर्मा ,प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, ने श्री रामनवमी महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने में तन, मन, धन से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
वर्तमान पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी और आयोजन की सफलता के लिए कई सुझाव रखें।
मंत्री दीपक ओझा ने कहा हम ज्यादा से ज्यादा अखड़ाधारियो व राम भक्तो को कमेटी में जोड़कर श्री रामनवमी महोत्सव के आयोजन को भव्य रूप देना चाहते हैं। कार्यालय प्रतिदिन रामनवमी महोत्सव तक प्रातः 11 बजे से खुलेगा। किसी भी तरह के सुझाव हमेशा आमंत्रित रहेंगे कोई भी सूचना व सुझाव के पत्र कार्यालय में दिए जा सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, उपाध्यक्ष राजा सेनगुप्ता, राज किशोर. मंत्री दीपक ओझा, सह मंत्री गोपाल सोनी, उदय रविदास, प्रेमचंद चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, प्रचार मंत्री मुन्ना शर्मा, अंकेक्षण प्रदीप कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल साहू, राजीव रंजन मिश्रा, जय सिंह यादव, किशोर साहू, सागर वर्मा, गोपाल पारीक, कैलाश केशरी, प्रमोद श्रीवास्तव, शंकर साहू राजू यादव, अशोक यादव ,बिंदुल वर्मा कमलेश यादव, राजेश सिंहा, शंकर प्रसाद ,लंकेश सिंह, विष्णु देव प्रसाद, राकेश वर्मा, विजय कुमार साहू सहित काफी संख्या में राम भक्त मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू व धन्यवाद कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत ने दिया।वही सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

श्री महावीर मंडल ,रांची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, मंत्री दीपक ओझा व सह मंत्री गोपाल सोनी ने सभी अखाडाधारियो से आहवान किया है। आप अपने झंडा का पूजन व पारंपरिक तरीके से गाजेबाजे , अस्त्र-शस्त्र, ढोल नगाड़ा के साथ आप महावीर चौक स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर पधारे ।
श्री महावीर मंडल रांची के पदाधिकारी आप सभी लोगों का अभिनंदन स्वागत करेगा। इस अवसर पर मंडल की ओर से भगवान को भोग लगाकर प्रसाद का भी लोगों के बीच वितरण किया जाएगा।

 

Leave a Reply