राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 31, 2017 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कालोनी द्वारा आज 31 दिसम्बर,रविवार को गुरुद्वारा साहिब मे धन धन श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के 351वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे सुबह 10.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक विशेष दीवान सजाया गया.
दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुँजाल, रेशु गिरधर एवं इंदु पपनेजा द्वारा “वह परगटयो पूरख भगवंत रूप गुर गोबिन्द सूरा………” शबद गायन से हुई..
हजुरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह एवं साथियों ने “इन्ही की कृपा से सजे हम हैं नहीं मो से गरीब करोड़ पड़े हैं……….”शबद गायन कर संगत को निहाल किया.
मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी ने कथावाचन कर गुरुगोविंद सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने खालसा का सृजन किया तथा उनके बलिदान को लोगों के लिए प्रेरणा बताया.
दोपहर 12.30 बजे से 02.30 बजे तक दीवान मे विशेष रूप से शिरकत करने पहुँचे सिख पंथ के महान रागी रागी जत्था भाई मनिन्दर पाल सिंह जी(अमृतसर वाले) ने ” जो सेवै सतगुराँ से भव जल तर गया………….” “ऐसे गुर को बल बल जाइए आप मुकत मोहे तारे………..” एवं “राजन के राजा महाराजा के महाराजा तुम हो राजन के राजा……..” शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा.उन्होंने उपस्थित साध संगत को वाहेगुरू का जाप भी कराया.
दोपहर 3.00 बजे आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुक्मनामा एवं प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति हुई.इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या मे संगत ने पंगत मे बैठकर गुरु का लंगर चखा.
आज के विशेष दीवान में द्वारका दास मुंजाल, हरगोविंद गिरधर, अर्जुन मिढ़ा, सूंदर दास मिढ़ा, महेश सुखीजा, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, पवन खत्री, आशु मिढ़ा, अशोक गेरा,चरणजीत मुंजाल, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर, हरीश मिढ़ा, मोहन काठपाल, बसंत काठपाल, विनोद सुखीजा, लक्ष्मण अरोड़ा, पुरुषोत्तम सरदाना, कमाल अरोड़ा, सूरज झंडई, अमन डावरा, गौरव मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, जयंत छोकरा, भूषण गाबा, हरविन्दर सिंह, ज्ञान दुआ, मनीष गिरधर समेत अन्य शामिल हुए.