Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

राम लखन सिंह यादव कॉलेजे के एम कॉम अन्तिम सेमेस्टर के छात्रों की विदाई

 

राची, झारखण्ड | अगस्त | 11, 2023 :: कोकर स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज के सत्र 2021-2023 के छात्रों की विदाई हुई। सभी छात्रों का भाईवा लिया गया और अपने अपने विषय के अनुसार प्रोजेक्ट जमा किया गया , परीक्षा लेने के लिऐ रॉंची विश्वविद्यालय के कॉमर्स के हेड ऑफ डीन – डॉ अजय कुमार चट्टोराज मुख्यरूप से उपस्थित थे .
साथ में सहयोगी महाविद्यालय कॉमर्स विभाग के डॉ॰ चच्चु पाठक , डॉ ॰ राजश्री कौशिक, प्रिंस कुमार , गौतम प्रसाद साहु , तोरल सोनली टोप्पो , मिलन कविराज, गोपाल यादव , ये सभी में उपस्थित में छात्रों में मुख्य रूप से महाविधालय छात्र संघ के सचिव रवि अग्रवाल और अन्य सभी छात्रों की उपस्थिति रही .
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ॰ जे पी सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना और भविष्य में अपने अपने क्षेत्रों में आगे बढ़ाने में बधाई और शुभकामनाएँ दी और कहा की आप सभी आगे जाकर देश की अर्थव्यवस्था की अच्छा से निर्माण करें और देश सेवा राष्ट्र सेवा के साथ भविष्य को बनाएं।

Leave a Reply