Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

भाजयुमो ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम

राची, झारखण्ड | अगस्त | 11, 2023 :: आज दिनांक 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को आज़ादी के 75 वे “अमृत महोत्सव “के अंतर्गत” हर घर तिरंगा” अभियान के तहत “मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत”भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ कि ओर से कांके रोड स्थित एस एस मेमोरियल कॉलेज कांके रोड एव सेंट्रल एकेडमी स्कूल कांके रोड में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पंच प्रण को घर घर तक पहुंचाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में अमर शहीद पांडेय गणपत राय जी पर पोत्री डॉ वंदना राय, सेंट्रल एकेडमी स्कूल कांके रोड स्कूल के प्राचार्य एके रॉय, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, प्रियांक भगत, रंजीत नाथ साहदेव समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के पांच प्रण को जन जन तक पहुंचाने को लेकर शपथ दिलाया गया। जिसमें देश को विकसित भारत के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प, गुलामी की मानसिकता को खत्म करना, भारत की विरासत और विरासत पर गर्व करना, एकता और एक जुटता की ताकत और राष्ट्र के प्रति नागरिकों के कर्तव्य,आदि कई महत्त्व पूर्ण विजय पर शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर झारखंड के वीर शहीद पांडेय गणपत राय के पर पोत्री डॉ वंदना राय एव सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्राचार्य एके रॉय जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर छात्र छात्राओं ने अपने अपने हाथों में भारत के तिरंगा को लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारों के साथ देश के सभी वीर स्वंत्राता सेनानियों के साथ साथ देश के वीर सैनिकों, शिक्षावीद, वीर विरांगनाओ, कला एवं खेल के दिवंगत खिलाड़ियों आदि को याद किया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित एक पुनीत माटी वन्दोनोत्सव है।
जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट संस्कृति विरासत के अवलोकन तथा मातृ भूमि के वीर सपूतों एव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है।हम सभी संकल्पित होकर इस महोत्सव को मनाए यह हम।रे लिए परम सौभाग्य से कम नहीं है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एस एस मेमोरियल के डॉ समर सिंह, डॉ परिमीता गुप्ता, डॉ सुमबुल आलम, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ प्रेमा कुमारी, डॉ सीमा सुरीन, डॉ रीना कुमारी, डॉ अर्चना सिंह, डॉ सुभाष साहू, डॉ जिज्ञासा ओझा, मुकेश उरांव, सिवली अख़्तर के अलावा सेंट्रल एकेडमी स्कूल कांके रोड कि वाइस प्रिंसिपल श्रावणी मजूमदार, मीनाक्षी सिंह, नम्रता राज, समिता प्रिया सरकार, पिंकी शर्मा, ममता कुमारी, कुणाल कुमार समेत अन्य कई शिक्षक शिक्षिकाए एव छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply