राँची, झारखण्ड | अगस्त | 11, 2018 :: सामाजिक संस्था शारदा फॉउन्डेशन ,बुलु घोष, मिताली घोस एसोशिएशन एवं बीपस इंस्टीट्यूट मिउजिक मीडिया एंड आर्ट्स के संयुक्त तत्वाधान दो दिवसीय वंदे मातरम सिंगिंग प्रतियोगिता का आरंभ विपस स्टूडियो थरपकना राँची किया गया। इस अवसर पर 60 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक संजीव गुप्ता,पंचम पुष्पराज,रजनीकांत पाठक उपस्थित थे।इस अवसर पर मिताली घोष राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी,रंजना रंजन,बादल सिंह,आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का समापन कल 12 बजे होगा ।इसमें मुख्य अथिति नगर विकास मंत्री सी पी सिंह जी के हाथों सफल प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जायेगा। यह जानकारी आशुतोष द्विवेदी ने दी।
