Distribution of ration packets by rotary club of ranchi in mani tola doranda
Breaking News Latest News झारखण्ड

रोटरी क्लब ओफ राँची के द्वारा मनी टोला डोरंडा बस्ती में पचास पैकेट राशन सामग्री का वितरण

Distribution of ration packets by rotary club of ranchi in mani tola doranda

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 02, 2020 :: आज दो अप्रैल को रोटरी क्लब ओफ राँची के द्वारा मनी टोला डोरंडा बस्ती में पचास पैकेट राशन सामग्री का वितरण अत्यंत निर्धन और ज़रूरतमंद नागरिकों मे किया गया।
इन पैकेट्स में आवश्यक वस्तुएँ जैसे नमक चावल दाल चीनी साबुन और हल्दी को बाँटा गया। बस्ती के सभी ज़रूरतमंद परिवारों ने बताया की सरकार भी उनकी यथासंभव मदद कर रही है परंतु इतने दिनो तक बेरोज़गार घर मे बैठने से दिक़्क़तें बढ़ती जा रही है, इस मुश्किल समय मे वो सरकार के साथ देने को त्यार है।
lockdown के नियमों का पालन कर रहे हैं।
इसके लिय उन्हें सरकार से कोई शिकायत नहीं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ओफ़ राँची के
कोषाध्यक्ष रोटरीयन अमित अग्रवाल,
प्रेसिडेंट इलेक्ट रोटरीयन डॉक्टर अनंत सिंहा और
प्रेसिडेंट रोटरीयन आदित्य मल्होत्रा
ने इन पक्केट्स का वितरण किया ।
मौक़े पर क्लब प्रेसिडेंट आदित्य मल्होत्रा ने कहा की रोटरी क्लब सदैव ज़रूरतमंद परिवारों की हर आपदा की स्थिति में हमेशा सामने रह कर मदत करते आया है और भविष्य मे भी करता रहेगा। इसके अलावा मेडिकल मे भी रोटरी सरकार को मदद के लिय तैयार रहेगा।

Leave a Reply