Breaking News Latest News सिनेमा

ऑल इंडिया सिने शॉर्ट फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन : फ़िल्म भेजने की अंतिम तिथि 30 जुलाई

All india cine short film Festival : last date to send film 30th of july

पुणे, महाराष्ट्र | जून | 20, 2020 :: निरंकार फिल्म्स के बैनर तले ऑल इंडिया सिने शॉर्ट फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जानें वाला हैं।जिसकी घोषणा कंपनी के निदेशक सह आयोजक निवृत्ति माळी और वैशाली माळी ने कर दी हैं।उन्होंने कहा कि यह एक ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल हैं।जिसका आयोजन लॉकडाउन को देखते हुए की गयी हैं।


इस फ़िल्म फेस्टिवल में मराठी,हिंदी और इंग्लिश भाषा में शॉर्ट फ़िल्म भेज सकते हैं।जिसके लिए नियम व शर्ते लागु हैं।फ़िल्म सबमिट करने की शुरुआत 15 जून से हो चुकी हैं।जबकि,अंतिम तिथि 30 जुलाई हैं।फेस्टिवल में भाग लेने के लिये शुल्क रखा गया हैं।जबकि,फ़िल्म फेस्टिवल में विजेताओं को पुरस्कार सहित आर्थिक राशि भी प्रदान की जायेगी।फ़िल्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सबमिट कर सकतें हैं।ऑनलाइन Www.Nirankarfilms.in पर जाकर और ऑफ़लाइन ईमेल nirankarfilmsfestival@gmail.com के जरिये फ़िल्म सबमिट किया जा सकता हैं।
रजिस्ट्रेशन शुल्क 900 रूपये निर्धारित की गयी हैं।जिसे गूगल पे अथवा फ़ोन पे 9923772273 के जरिये पेमेंट कर सकतें हैं।

.

Leave a Reply