Breaking News Latest News झारखण्ड

कोई भूखा न सोये  हमसब की सामाजिक जिम्मेदारी : गुरविन्दर सिंह सेठी

Gurvinder singh sethi distributed rashan kit to needy families

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 02, 2020 :: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक के माननीय उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह सेठी ने धुर्वा के वार्ड 39 स्थित स्लम एरिया में 70 परिवारों के बीच राशन किट का वितरण किया।
इस अवसर पर समाजसेवी दिलबीर सिंह बीरे भी उपस्थित थे।
श्री सेठी ने कहा के वर्तमान में पूरा विश्व कोविड- 19 के चपेट में है पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से हज़ारों लोग की जान चली गयी है लाखों लोग संक्रमित हैं।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना का चेन तोड़ने के लिए सम्पूर्ण भारत मे लॉकडाउन किया है ताकि देश कोरोना के प्रभाव से बच सके।
लॉकडाउन से गरीबों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए उनको राशन किट उपलब्ध कराया गया है।

श्री सेठी ने राज्य की जनता से अनुरोध किया है के जनता लॉकडाउन का सम्पूर्ण पालन करे,जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग करें, जिला प्रशासन जनता की समस्या कम करने के लिए प्रयासरत है।
श्री सेठी ने शहर में गरीब, परदेशी, राहगीर, वृद्ध,के सेवा में दिन रात लगी
गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा,
अंजुमन इस्लामिया,
ह्यूमन फोर ह्यूमन,
मारवाड़ी युवा मंच,
रामकृष्ण मिशन,
लायंस क्लब,
इंडिया यंग फाउंडेशन,एवं
अन्य सामाजिक संगठनों की सराहना की,
राशन किट वितरण कार्यक्रम में
दिलबीर सिंह बीरे
श्रवण कुमार गिरि,
जयेश सिंह,
अजित द्विवेदी,
अशोक कुमार,
अश्मित सिंह,
मंतोष कुमार,
विजय सिंह,
शहज़ाद क़ुरैशी एवं
अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply