Kalakriti art foundation plays an important role in the fight against corona
Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कलाकृति आर्ट फाउंडेशन निभा रहा है अहम् भूमिका

Kalakriti art foundation plays an important role in the fight against corona

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 25, 2020 :: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशव्यापी  लॉक डॉन और सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरियां सोशल  डिस्टेंसिंग इस लड़ाई में एक अहम भूमिका निभाती है इसी प्रयास में कलाकृति आर्ट फाउंडेशन एवं डोरंडा पुलिस के द्वारा डोरंडा बाजार के मुख्य मार्ग एजी मोड़ से लेकर के रविदास चौक तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सब्जी दूकान लगाने लिए दो दो मीटर की दूरी में गोला बनाने का कार्य किया गया | साथ ही साथ पिछले लॉक डाउन समय से संकीर्ण गली मोहल्ले में लगाए हुए सब्जी विक्रेताओं को सामाजिक दायरे को समझते  दुकान लगाने का आग्रह किया गया

डोरंडा पुलिस प्रशासन के द्वारा चिन्हित स्थानों पर कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक धनंजय कुमार एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा दुकानों के सामने गोला बनाने का काम किया गया इस कार्य में समाजसेवी एवं व्यवसायी राजकुमार पाल, सुनील,  देवनाथ एवं हर्ष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |

ज्ञात हो कि लॉक डॉन के समय से गांधी मैदान डोरंडा में लगने वाली बाजार काफी संकीर्ण होने की वजह से नहीं लगाई जा रही थी इसके पश्चात सभी दुकानदार काली मंदिर रोड और आसपास की गलियों में लगने लगे | जहां छोटी और संकीर्ण जगह होने के कारण ग्राहकों और दुकानदारों के द्वारा चाह कर भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा था | इसके पश्चात डोरंडा थाना प्रभारी श्री शैलेश प्रसाद एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के धनंजय कुमार के पहल पर डोरंडा के नागरिकों की  अतिअवश्यक जरूरतों का ध्यान रखते हुए डोरंडा बाजार के मुख्य सड़क में समुचित सावधानी एवं दूरी के साथ दुकानों को दो दो मीटर दूरी पर लगाने और उसके समक्ष गोला बनाने का विचार किया डोरंडा थाना के द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है डोरंडा के नागरिकों को लॉक डाउन अवधि में जरूरी सामानों की खरीद में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े |

Leave a Reply