Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

बच्चों को मिला योगा एवं कराटे का प्रशिक्षण 

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 27, 2024 ::

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के कार्यक्रम हर बच्चे का स्वस्थ सप्ताह के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत समर्पण शाखा लगातार कार्य कर रही है , जिसमें आज पांचवें दिन कार्य का समापन राणी सती विद्यालय में किया गया।

आज शाखा ने राणी सती विद्यालय में बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए योगा शिक्षक को बुलाया। उन्होनें बच्चों को योगा सिखाया और रोजाना योग से क्या फायदा होता है, इसकी जानकारी बच्चों और शिक्षक को दी। उन्होंने कहा कि रोजाना योग करने से हमारे शरीर और मस्तिक का विकास होता है। इसके अलावा अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए कर्राटे का प्रशिक्षण भी दिया गया ।

इस कार्य में विद्यालय प्रबंधक ने भी पूरा साथ दिया, जिसके लिए शाखा उन्हें धन्यवाद देती है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों और बड़े सभी को रोज़ाना योग करना चाहिए। हमारे इस कार्य की सराहना और प्रशंसा भी की।

कार्य को सफल बनाने में शाखा के सदस्यों का भरपूर साथ रहा। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, और शाखा की बहनें शुभा अग्रवाल, कविता सोमानी, आशा सर्राफ , कोमल पोद्दार, दीपिका मोतिका उपस्थित थी।

Leave a Reply