Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रांची ने जटीलतम हृदय रोग का सफल ऑपरेशन कर युवक की बचाई जान

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 27, 2024 ::

भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रांची में एक 27 वर्षीय युवक का जटील हृदय ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई।
युवक की आयोटा (महाधमनी), जिसकी सामान्य लंबाई मात्र 2 सेमी होती है, वह बढ़कर 10 सेमी हो गई थी, जिससे उसके किसी भी समय फटने का खतरा था।
रोगी ने बताया कि ह्रदय रोग की जटिलता को देखते हुए राँची के अन्य हॉस्पिटलों ने सर्जरी करने में असमर्थता जताई तब वह बहुत विश्वास के साथ मेडिका हॉस्पिटल आया।

मेडिका हॉस्पिटल के प्रतिष्ठित हृदय रोग सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने न सिर्फ इस गंभीर स्थिति का निदान किया बल्कि अत्यधिक जटील मानी जाने वाली बेंटल प्रक्रिया द्वारा आयोटा महाधमनी वॉल्व को वाल्वयुक्त ग्राफ्ट से बदलने का निर्णय लिया।
मेडिका के एवीपी अनिल कुमार ने बताया की
मरीज की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मेडिका हॉस्पिटल ने न केवल इलाज की जिम्मेदारी ली बल्कि उसे बिना किसी आर्थिक बोझ के सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
यह ऑपरेशन झारखंड में इस प्रकार का पहला सफल हृदय सर्जरी है जो आयुष्मान भारत योजना के तहत किया गया है। इस उपलब्धि से हॉस्पिटल ने न केवल चिकित्सा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता साबित की है, बल्कि यह भी दिखाया है कि प्रत्येक व्यक्ति को उचित और योग्य चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकती है।
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हमारे प्रयास समाज के हर वर्ग तक पहुंच सकें इसके लिए मेडिका सतत सेवारत है.
मरीज को एक सप्ताह की चिकित्सीय देख-रेख के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अब स्वस्थ हो रहा है।

Leave a Reply