प्रभात फेरी
Latest News झारखण्ड

प्रभात फेरियों का समापन :: नगर कीर्तन 2 नवंबर को

प्रभात फेरी

रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 31, 2017 :: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड रांची के तत्वावधान में विभिन्न गुरुद्वारों से शुरू की गई 19 अक्टूबर से प्रभात फेरियों का आज 31 अक्टूबर को 13 वे दिन गुरुद्वारा मेन रोड़ में समापन किया गया।

गुरुद्वारा मेन रोड की प्रभात फेरी 04:30 बजे गुरद्वारा साहिब से शुरू होकर दशमेश पिक्चर परिवार, अमर सिंह, जय प्रकाश, नागा बाबा खटाल में रातू रॉड, पिस्का मोड़ की प्रभात  फेरी के साथ मिलकर शास्त्री मार्किट ,फिरायालाल में पी पी कंपाउंड, स्टेशन रोड, कडरू वाली प्रभात  फेरी के साथ मिलकर सभी प्रभात  फेरियां गुरुद्वारा मेन रोड में पहुंची। प्रभात फेरी की समाप्ति के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा मेन रोड में सुबह 05:30 बजे से 08:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया गया । जिसमे गुरुद्वारा मेन रोड रांची के हजूरी रागी जत्था भाई संदीप सिंह एवम भाई अवतार सिंह जी की ओर से गुरु नानक देव जी की बानी “कल तारण गुर नानक आया, एक बाबा अकाल रूप दुजा रबाबी मर्दाना , गुरबाणी शब्द गायन किया गया। दीवान की समाप्ति पर गुरुद्वारा साहिब की ओर गुरु नानक देव जी के प्रकाश पूर्व के सबंद्ध में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का सहज पाठ करने वाली संगत को सिरोपा दिया गया। जिसमें जसपाल कौर, रंजीत कौर, डोली, तृप्ता कौर, नरेंद्र कौर ,हरजिंदर कौर, अजीत कौर, गुरचरन सिंह, संदीप सिंह ,भाई संदीप सिंह, मंजीत सिंह, रंजीत सिंह, अवतार सिंह, अवनीत सिंह, भाई विक्रम सिंह आदि ने अपना योगदान दिया। गुरुद्वारा साहिब के महासचिव कृपाल सिंह की ओर से आई संगत को गुरपुरब की बधाई दी एवं आने वाले सभी प्रोग्राम में अपना योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर कृपाल सिंह, बलदेव सिंह, इंदर सिंह, इकबाल सिंह,राजिंदर सिंह,रवेल सिंह,तरलोचन सिंह ,मलकियत सिंह, रणबीर सिंह, परमजीत सिंह, गगनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, हरजीत सिंह,गुरमीत सिंह, दलजीत सिंह, हरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, गुरजीत सिंह, महिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह,गुरचरन सिंह, जतिंदर कौर, अमरजीत कौर, सरबजीत कौर, सतवंत कौर, सुरिंदर कौर, मंजीत कौर, चरणजीत कौर,जसप्रीत कौर, हर्षित ,अचिंत, हरजस ,राम किशन मिढा,तरसेम सिंह, मनीष मिढा,अर्जुन मिढा आदि शामिल थे।

नगर कीर्तन 2 नवंबर को

मेन दीवान 3,4 नवंबर को गुरुद्वारा मेन रोड एवम गुरु नानक स्कूल में सजेगा ।

 

Leave a Reply