गोविंदपुर, धनबाद , झारखण्ड | फरवरी | 27, 2019 :: गोविंदपुर, धनबाद में वेब सीरीज फ़िल्म स्कूल डायरीज की शूटिंग इडेन पब्लिक स्कूल में की गयी।स्कूल डायरीज एक वेब सीरीज हैं जो स्कूल जीवन पर आधारित हैं।शूटिंग से पहले जीत का जश्न मनाया गया। आतंकी हमलें के खिलाफ 300 आतंकवादियों को जवानों ने मार गिराया। जो पुलवामा आतंकी हमलें के खिलाफ बदला हैं। देश में ख़ुशी की लहर हैं। इसी तरह बी मी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही हिंदी वेब सीरीज स्कूल डायरीज की शूटिंग से पहले देश की जीत का जश्न मनाया गया। इस वेब सीरीज के पहले दिन की शूटिंग धनबाद में की गयी। इसकी पूरी शूटिंग धनबाद और जमशेदपुर में की जायेगी।इस वेब सीरीज में मुख्य रूप से अवि आर्या मुख्य किरदार में हैं।जो अभिनय के साथ-साथ निर्देशन भी कर रहें हैं। आज की शूटिंग में अवि आर्या के अलावे रोमियो रवि, रवि शर्मा, सुशांत राज, स्टारिंग अभिषेक, संतोष तिवारी, मोनिता वर्मा मौजूद थे।इस वेब सीरीज की कहानी नीरज कुमार महंत की हैं। कैमरामैन पल्लव रॉय और विजय गुप्ता हैं। जबकि,एडिटिंग महेश माहि करेंगे।
