Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

झारखंड के वुशु कोच मणिपुर में अयोजित नेशनल वुशु कोचेस सेमिनार में भाग लेंगे

रांची, झारखण्ड ।  मई | 17, 2018 :: झारखंड के चार वुशु कोच मणिपुर में अयोजित नेशनल वुशु कोचेस सेमिनार में भाग लेंगे। यह सेमिनार मणिपुर के इम्फाल में दिनांक 19 से 25 जून 2018 तक आयोजित होगा।
मणिपुर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, भारतीय खेल प्राधिकरण एवम वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित यह सेमिनार अपने में बिल्कुल अलग होगा क्योंकि इसमें एक साथ चीन से आये हुए चार कोच ट्रेनिंग देंगे।
वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन इस बात के मद्देनजर किया जा रहा है कि चीन जाकर सबके लिए ट्रेनिंग ले पाना कठिन होता है।
इस ट्रेनिंग कैम्प में भाग ले रहे कोच वुशु में आये नए तकनीकी बदलावों के प्रशिक्षण लेंगे।
झारखंड से एल प्रदीप कुमार सिंह,दीपक गोप,वाहिद अली एवम रज़ि अहमद इस ट्रैनिंग कैम्प में भाग लेने के लिए इम्फाल रवाना हो गए।
इस कैम्प में international wushu federation के मिस जेंग फेंग के नेतृत्व में बीजिंग स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर li Qiaoling, Zhang xiao Ou, Qin Ranchong , Liang Yadong इस कैम्प में ट्रेनिंग देंगे।

Leave a Reply