Latest News झारखण्ड

मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले रांची प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य

राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 30, 2017 :: रांची प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य आज शाम मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले। मुख्यमंत्री ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और पत्रकारों के कल्याण और हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रेस क्लब में व्यक्तित्व विकास पर लगातार परिचर्चा संगोष्ठी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। पत्रकारों के बीच में संवाद हो इसके लिए प्रेस क्लब एक कड़ी की भूमिका निभाएगा। उन्होंने तत्काल प्रेस क्लब को पुस्तकालय के लिए तीन लाख रुपये उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही प्रेस क्लब के फर्निशिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। पत्रकार प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को प्रेस क्लब भवन उपलब्ध कराने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। मुलाकात करने वाले प्रतिनिधियों में वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त के साथ रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव शंभू नाथ चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित कार्यकारिणी सदस्य सोहन सिंह, जय शंकर कुमार, संजय रंजन, आशिया नज़ली, अमित अखौरी, चंचल भट्टाचार्य, पिंटू दुबे मौजूद थे

Leave a Reply