राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 30, 2017 :: रांची प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य आज शाम मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले। मुख्यमंत्री ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और पत्रकारों के कल्याण और हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रेस क्लब में व्यक्तित्व विकास पर लगातार परिचर्चा संगोष्ठी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। पत्रकारों के बीच में संवाद हो इसके लिए प्रेस क्लब एक कड़ी की भूमिका निभाएगा। उन्होंने तत्काल प्रेस क्लब को पुस्तकालय के लिए तीन लाख रुपये उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही प्रेस क्लब के फर्निशिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। पत्रकार प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को प्रेस क्लब भवन उपलब्ध कराने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। मुलाकात करने वाले प्रतिनिधियों में वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त के साथ रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव शंभू नाथ चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित कार्यकारिणी सदस्य सोहन सिंह, जय शंकर कुमार, संजय रंजन, आशिया नज़ली, अमित अखौरी, चंचल भट्टाचार्य, पिंटू दुबे मौजूद थे
Related Articles
श्री श्याम मन्दिर का 18वा स्थापना दिवस 29 जनवरी 2023 को
राची, झारखण्ड | जनवरी | 24, 2023 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर का 18 वें स्थापना दिवस दिनांक 29 जनवरी 2023 रविवार को अत्यन्त धूमधाम से श्री श्याम मंदिर के परिसर में आयोजित किया जाएगा । दिनांक 29 जनवरी 2023 को प्रातः हरमू स्थित रांची गौ शाला परिसर में श्री श्याम मण्डल एवम श्री […]
मांडर विधानसभा के गांव-गांव में विकास की लिखेंगे नई कहानी : शिल्पी नेहा तिर्की
रांची, झारखण्ड | मार्च | 15, 2023 :: 15 मार्च. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि वह मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी पाँच प्रखंडो,मांडर, चान्हो, बेड़ो, इटकी एवं लापुंग प्रखंड में रहनेवाली आम जनता एवं ग्रामीणों को अपने परिवार की सदस्य सरीखी समझती हैं. उन्होंने कहा कि, मांडर विधानसभा में […]
नए कलाकारों के लिए आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता मिस्टर पूर्वांचल स्टाइल फेम का रिजल्ट
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) | जून | 02, 2020 :: युवा नए कलाकारों के लिए आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता मिस्टर पूर्वांचल स्टाइल फेम के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी हैं। पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के संस्थापक और अभिनेता मैडी भाईजान श्रीवास्तव,अभिनेत्री लविशा जायसवाल और वानी मोबाईल के संस्थापक वैभव श्रीवास्तव ने ऑफलाइन शो और प्रतियोगिता “पूर्वांचल सिनेमा अवार्ड्स सीजन […]