Latest News कैंपस झारखण्ड

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्रों ने राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में लहराया परचम

रांची, झारखण्ड । जनवरी | 10, 2018 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा के छात्रा हिताशी कुमारी एवं सत्यम कुमार ने झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम एवं तृतीय पुरुस्कार जीत कर अपने संस्था को गौरवान्वित किया है |

विगत वर्ष अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच (दक्षिण) शाखा एवं जाग्रति महिला शाखा द्वरा आयोजित जिला स्तर की प्रतियोगिता में चयान्नित होने के उपरांत इनके चित्रों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु भेजा गया था | जहाँ हजारों प्रतिभागियों में छात्रा हिताशी कुमारी को प्रथम पुरुस्कार एवं सत्यम कुमार को तृतीय पुरुस्कार प्राप्त हूवा | बच्चों को पुरस्कृत करने हेतु मारवाड़ी युवा मंच (दक्षिण) शाखा एवं जाग्रति महिला शाखा की ओरे कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स संस्था में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष श्री रोहित शारदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थें | इस अवसर पर श्री रोहित शारदा ने कलाकृति संस्था एवं यहाँ के बच्चों की सराहना करते हुवे कहा की इस संस्था के बच्चे कला के क्षेत्र में राज्य से लेकर देश ही नहीं विदेश में भी अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं| इस अवसर मारवाड़ी युवा मंच जाग्रति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती मधु पिलानिया ने कहा की मंच के द्वारा बच्चों में छिपी प्रतिभा को बहार लेन का प्रयास कर उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य करती रहेगी | संस्था की इस उपलब्धि के लिए कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के संस्थापक सह निदेशक एवं कला शिक्षक चित्रकार धनंजय कुमार को उनके द्वारा कला के क्षेत्र किये किये जा रहे कार्यों के लिए मारवाड़ी युवा मंच (दक्षिण) शाखा एवं जाग्रति महिला शाखा द्वरा सम्मानित किया गया  | इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच (दक्षिण) शाखा एवं जाग्रति महिला शाखा की श्रीमती संगीता शारदा, संगीता बगरी, अनुपमा विजय एवं वीणा शारदा उपस्थित थीं |

Leave a Reply