Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में चार दिवसीय समर आर्ट कैंप का आयोजन 29 मई से

रांची, झारखण्ड ।  मई | 17, 2018 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा चार दिवसीय समर आर्ट कैंप का आयोजन दिनांक 29 मई से 01 जून 2018 को डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे किया जा रहा है | इस अवसर पर छात्र छात्राओं को कला के गुर रोचक तरीके से सिखाये जायेंगे | इसी सिलसिले में आज कलाकृति स्कूल के प्रांगन में समर कैंप 2018 कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया | इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक एवं चित्रकार धनंजय कुमार , कलाकृति की संयोजक रजनी कुमारी के अलावा सभी छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थें | यह कैंप 4 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चें भाग ले सकते हैं | कार्यक्रम के अंतिम दिन दिनांक 01 जून को कला प्रदर्शनी एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है | कैंप में भाग लेने के इच्छुक छात्र दिनांक 25 मई 2018 तक करा सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए 7091091066 अथवा कलाकृति के वेबसाइट www.kalakritisoa.com  से प्राप्त की जा सकती है |

कैंप में हर दिन एक्सपर्ट्स के द्वरा बच्चों को कला के अलावा अन्य चीजें जैसे क्राफ्ट श्रीमती रजनी कुमारी के द्वरा सिखाई जाएगी , डांस एवं एरोबिक्स के लिए विजय कुमार एवं कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार के द्वारा, अब्स्त्रक्त, ट्राइबल एंड फोक आर्ट की ट्रेनिंग बच्चों को दी जाएगी | इसके अलावा मियूरल आर्ट, अब्स्त्राक्ट पेंटिंग , मास्क मेकिंग, फ्लावर वस्, गिलास पेंटिंग, बंधेज , थम्ब पेंटिंग, थ्रेड पेंटिंग, फोटो फ्रेम , पेन स्टैंड, गोंड आर्ट, वरली आर्ट आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा| इसके अलावा सभी बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने कलाकृति संस्था की उपनिदेशक रजनी कुमारी, कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रवि शंकर गुप्ता एवं कला शिक्षिका सीमा, रूबी, आरती, कोमल, आयेशा एवं हर्षिता, हर्ष, विकास आदि योगदान कर रहे हैं |

Leave a Reply