राँची, झारखण्ड । जून | 13, 2018 :: वुशु समर ट्रेनिंग कैम्प आज यहाँ स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में सम्पन्न हो गया।
इस कैम्प में वुशू के संशोउ एवम टाउलु के तकनीकों की जानकारी दी गयी।
इन समर कैम्प में दीपक गोप, कार्तिक राम,सुशील कछप,विमला,सुशांति ,दुल्ला किस्पोट्टा, वासुदेव टोप्पो के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
आज इस कैंप का विधिवत समापन श्री वेद रत्न मोहन(उपनिदेशक साझा)श्री देवेंद्र कुमार (सलाहकार खेल) के द्वारा किया गया।इस अवसर पर झारखंड वुश एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र दुबे सहित शिवजी तिवारी, मनोज साहू,उदय साहू,अमर प्रियदर्शी,कार्तिक राम आदि उपस्थित थे। जिन्होंने खिलाड़ियो को सर्टिफिकेट प्रदान किये।
मुख्य अतिथि श्री वेद रत्न जी ने खिलाड़ियो को आगामी चैंपियनशिप के लिए बेहतरीन रूप से तैयार होने की बात कही।