रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 25, 2017 :: झारखंड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारी शिवेंद्र दुबे एवम राजकुमार जैन भारतीय वुशु दल के ऑब्ज़र्वर के रूप में रूस के कजान में होने वाले 13 वे वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
यह प्रतियोगिता दिनाँक 26 सितम्बर से 3 ओकटुबर तक कजान स्थित उनिवेर्सिएड विलेज में आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता में दुनिया की बेहतरीन टीमें भाग लेंगी और मेडल के लिए जोर आजमाइश करेंगी।
33 सदस्यीय भारतिय वुशु दल इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। भेटिय वुशु खिलाडी काफी गहन ट्रेनिंग के बाद जिसमे चीन में रहकर ट्रैनिंग भी शामिल है अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उतरेंगे।
ज्ञातव्य है कि शिवेंद्र दुबे एवम राजकुमार जैन इसके पहले भी भारतीय दल के ऑब्ज़र्वर बनाये जा चुके है।