Latest News कैंपस झारखण्ड

श्री राम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नगड़ी, रांची के बीएड एवम डीएलएड के प्रशिक्षु शैक्षणिक यात्रा रवाना

रांची, झारखण्ड । फरवरी | 12, 2018 :: श्री राम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नगड़ी, रांची के बीएड एवम डीएलएड के प्रशिक्षु दिनांक 12-2-2018 सोमवार से शेक्षणिक भर्मण हेतु देल्ही,आगरा और जयपुर के लिए प्रस्थान किये।जिसे शुभकामनाएं और विदाई के लिए रांची रेलवे स्टेशन पर महाविद्यालय के सचिव श्री विकाश सिन्हाप्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा और व्यख्यातागण भी उपस्थित हुए।

Leave a Reply