Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम

राँची, झारखण्ड ।  जून | 13, 2018 :: श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में 100 प्रतिशत सफलता प्राप्त कर विद्यालय के नाम रोशन किया है | इस वर्ष विद्यालय से 91 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमे सभी सफल रहे जिसमे 82 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा ऊत्रिण की, 9 छात्राओं ने दुतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की | विद्यालय की रितु कुमारी ने 446 अंकों के साथ टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया | मिताली कुमारी को 442 अंकों के साथ सेकंड टॉपर और स्नेह कुमारी ने 439 अंक प्राप्त कर थर्ड टॉपर बनी | रूपा कुमारी ने गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त किये | प्राचार्य श्रीमती काजल मुख़र्जी ने सभी सफल छात्राओं को बधाई दी और शिक्षकों के प्रति भी आभार प्रकट किया | इस अवसर पर विद्यालय के सचिव श्री सुभाष चन्द्र बोथरा ने कहा की बच्चों की सफलता का श्रेय उनके अभिभवकों और शिक्षकों को दिया | जहाँ पुरे झारखण्ड में 15 वर्षों की तुलना में इस वर्ष का मैट्रिक का रिजल्ट का सफलता प्रतिशत सबसे कम रहा वहीँ इस विद्यालय के छात्राओं का प्रदर्शन सभी के लिए उद्धरण स्वरुप है | इस सफलता के लिए सभी छात्राएं बधाई के पात्र है | उन्होंने सभी की उज्जवल भविष्य की कामना की |

Leave a Reply