Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

विश्व पर्यावरण दिवस पर कलाकृति के बच्चों ने पेंटिंग बना कर पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश

रांची, झारखण्ड  | जून  | 05, 2021 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फ़ाउंडेशन की ओर से डोरंडा कन्या पाठशाला में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घर बैठे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस अवसर पर संस्था के सैकड़ो बच्चों ने अपने अपने घरों से पर्यावरण संरक्षण संबंधित सन्देश अपने पेंटिंग्स के माध्यम से दिया |

इस प्रतियोगिता में बच्चों को भाग लेने ले लिए बच्चों को पेंटिंग के साथ एक पेंड भी लगनी थी | इस अवसर पर बच्चों को वृक्षरोपण के लिए भी प्रेरित किया गया l साथ ही साथ बच्चों ने यह संदेश दिया कि अगर हम पृथ्वी के साथ और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो पृथ्वी हमें कभी माफ नहीं करेगी l पूरा विश्व आज पूर्ण आरोपी महामारी से त्राहिमाम कर रहा है और इस वक्त मानो पृथ्वी सबसे सुकून महसूस कर रही है l पृथ्वी अपने आप को फिर से रिचार्ज कर रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है l इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक एवं चित्रकार धनंजय कुमार ने बच्चों को जूम एप्स के माध्यम से बच्चों को पृथ्वी में हो रहे नकारात्मक परिवर्तन के बारे में बताया | और पृथ्वी को बचाने हेतु हर कोई को मिल के प्रयास करने होंगे इसके लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है | सभी बच्चों ने अपने और अपने प्रियजनों के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पेड़ लगाने और उपहार स्वरूप देने का संकल्प लिया l इस अवसर पर कलाकृति के रजनी कुमारी, हर्ष , हर्षिता एवं अन्य शिक्षक एवं छात्रों का सहयोग रहा l

Leave a Reply