नई दिल्ली | जून | 02, 2021 ; जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) शाहदरा व सामाजिक संस्था एक कदम जनकल्याण की ओर एवं झिलमिल फ्रेंड्स कालोनी सीईटीपी के संयुक्त प्रयास से कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन हेल्पडेस्क ए ब्लाक निकट सब्जी मंडी नंद नगरी व बी ब्लाक झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में लगाया गया। इस दौरान लगभग 150 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। जिसमें दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी चेयरमैन घनश्याम वर्मा, अध्यक्ष ए के वर्मा, डॉ अनिल गुप्ता, विनीत जैन शामिल रहे। वहीं, डीएलएसए शाहदरा की ओर से पीएलवी नैंसी बाला, गौरव गुप्ता, प्रवीण कुमार वर्मा, शुभम कुमार ने अपनी सेवाएं दी। साथ ही लोगों को निशुल्क कानूनी सलाह भी दी गई। वहीं, झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में लगी हेल्पडेस्क पर अभी पांच जून तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक पंजीकरण का कार्य जारी रहेगा।
हेल्पडेस्क के लिए संस्थाओं के पदाधिकारीयो ने डीएलएसए सचिव अनुभव जैन का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। दोनों हेल्पडेस्क को लगवाने में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। यह हैल्प डेस्क लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी रही। लोगों ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कैंप डीएलएसए शाहदरा व एनजीओ द्वारा लगाए जाएं इससे लोगों की काफी सहायता होती है।
