Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

संत जेवियर्स कॉलेज में इंटीरियर डिजाईन पर कार्यशाला

राची, झारखण्ड | मार्च | 11, 2024 ::

संत जेवियर्स कॉलेज राँची के डिपार्टमेंट ऑफ एनीमेशन और इंटीरियर डिजाईन, आईक्यूएसी व स्टूडियो मेदुस्सा ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के लिए “लेटेस्ट ट्रेंड्स ऑन इंटीरियर डिजाईन” विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया|

कार्यक्रम में स्टूडियो मेदुस्सा की फाउंडर कोमल गुप्ता व तलत आज़मी बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए| उन्होंने विद्यार्थियों को इंटीरियर डिजाईन से जुड़े बारीकियों को साझा करते हुए वर्तमान दौर में कैसी सामग्री उपयोग में लाया जा सकता है और कैसे बाजार में अपने आप स्थापित किया जा सकता है, उसके बारे में बतालया| उन्होंने बताया कि राँची और राज्य के दुसरे बड़े शहर इंटीरियर डिजाईन के लिए उभरता बाजार है और अपार संभावनाएं है|
कोमल गुप्ता और तलत आज़मी कॉलेज के पूर्व छात्रा रह चुके हैं और उनके कॉलेज परिसर आना एक सुखद अनुभव था|
उप-प्राचार्य डॉ फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर ने कहा कि एनीमेशन और इंटीरियर डिजाईन जैसे नए व्यवसायिक विषयों पर राज्य के विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए कॉलेज सतत प्रयत्नशील है| कॉलेज के पास इन विषयों के लिए उत्कृष्ट आधारभूत संरचाएं उपलब्ध हैं| सेमिनार में विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कीड़ो, डॉ. शिव कुमार, प्राध्यापकगण यामिन उर्फी, अजय अनुकरण तिर्की, सुमित कुल्लू, मो. रियाज, आलोक रंजन, संजय मंडल व अन्य उपस्थित थे|

Leave a Reply