रांची, झारखण्ड | मार्च | 26, 2020 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित करने के लिए आज कृष्णा नगर कॉलोनी,रातु रोड की सभी राशन एवं दवाई की दुकानों के बाहर घेरा देकर मार्किंग किया गया.
बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा ऐसा इसलिए किया गया कि लोग इन दुकानों पर उचित दूरी बनाए रखें और संक्रमण का खतरा कम हो.बहावलपुरी पंजाबी समाज ने सभी कॉलोनीवासियों से आग्रह किया है कि अति आवश्यक हो तो 60 वर्ष से कम उम्र का एक ही व्यक्ति घर से बाहर निकले तथा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन कड़ाई से करें स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएं.
इस पहल में संस्था के
कवलजीत मिढ़ा,
अश्विनी सुखीजा,
किशोर पपनेजा,
मुकेश बजाज,
नरेश पपनेजा,
कामराज खत्री,
आशीष दुआ,
प्रमोद चुचरा,
गुलशन अरोड़ा
समेत अन्य शामिल हुए.