Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 27 विद्यार्थियों का चयन आईबी ग्लोबल में

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 18, 2023 ::

मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 27 विद्यार्थियों का चयन आईबी ग्लोबल में जुनियर टीचर के पद पर हुआ है ।
जिनमें से 15 विद्यार्थियों का आफर लेटर जारी कर दिया गया है तथा 12 विद्यार्थियों का नाम वेटिंग लिस्ट में है।
इनका रिटेन टेस्ट 17 अगस्त को तथा इंटरव्यू अलग अलग राउंड में 18 तथा 19 अगस्त को हुआ था।
सेलेक्टेड विद्यार्थियों की ज्वाइनिंग नवंबर और दिसंबर के माह में होगी ।
इनका जोब लोकेशन गुरूग्राम (दिल्ली एनसीआर) में है।
आईबी ग्लोबल की तरफ से ट्रैवल के लिए राजधानी एक्सप्रेस में टिकट दिया गया है।
इनका 6 माह का ट्रेनिंग दिल्ली में होगी जिसमें रहने खाने के साथ सीटीसी 2.4 लाख रु रहेगा ट्रेनिंग के पश्चात इनका सीटीसी 3.6 लाख रु होगा।
गुरुग्राम में रह कर ये वर्चुअल मोड से इंटरनेशनल बच्चों को पढ़ाएंगे।

मारवाड़ी कॉलेज के विभिन्न विभागों से सेलेक्टेड विद्यार्थियों का नाम:-

* भौतिक विभाग :-
नज़ीर अहमद, युवराज प्रसाद, रौशन कुमार, अभिजीत भद्रा।

* गणित विभाग :- अबु रेहान, तनवीर अंसारी, नैय्यर सरताज,स्वाती सहदेव, मोनिका कुमारी, सिपरेन पारिधा

* जुलोजी विभाग :- सुमैया तहसीन, प्रिया कुमारी।

* रासायन विभाग :- बब्लू यादव

* अंग्रेजी विभाग :- जास्मिन खानम

* इकोनॉमिक्स विभाग :- अमन वर्मा

प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, प्रभारी प्राचार्य आर आर शर्मा, गणित एचओडी डॉ घनश्याम प्रसाद,
भौतिक एचओडी डॉ संतोष राजवार,
रासायन एचओडी डॉ शुभांकर आइच, इकोनॉमिक्स एचओडी डॉ अंजू पुष्पा बा एवं अंग्रेजी एचओडी डॉ एस पी महतो ने चयनित विद्यार्थियों को बधाईयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply