Breaking News Latest News राष्ट्रीय

नशा नाश का द्वार-करें प्रतिकार

दिल्ली |  अक्टूबर   | 10, 2020 ::  अणुव्रत अनुशास्ता  आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उदघोषित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा  नशा मुक्ति दिवस पर -“नशा नाश का द्वार-करें प्रतिकार “कार्यशाला का आयोजन बिहारी वेलफेयर सोसाइटी ,राष्ट्रीय चिंतक मंच एवं दिल्ली इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी के सहयोग से बीआईटी सभागार छतरपुर गांव नई दिल्ली आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीवी हॉस्पिटल के माइक्रोबायोलॉजी विशेषज्ञ डॉ.अजय कुमार वर्मा , विशिष्ट अतिथि इंजीनियर श्री सूर्यकांत शुभचिंतक थे।मुख्य वक्ता  मोटिवेशनल  कुलदीप सिंह थे।सभी ने नशा मुक्ति पर सामयिक प्रेरक विचार रखे।

ऑटो ,टेंपो एवं रिक्शा चालकों में जनजागृति के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अणुव्रत गीत से संजय भाई ने किया।।अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा संभागीयों को मास्क एवं सैनिटाइजर भी वितरित किये गये ।कार्यक्रम के संयोजक अणुव्रत समिति दिल्ली के कर्मठ सदस्य , संजय भाई ने बखूबी निभाया ।

आभार ज्ञापन दिल्ली इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी के प्रबंधक निदेशक रमेश किडवाल ने किया।इस कार्यक्रम में अनेकों ओटो ड्राइवरों ने सप्ताह में एक दिन नशा न करने का नियम लिया व संकल्प पत्र भरा।इस प्रकार जमीनी स्तर नशामुक्ति दिवस का प्रायोगिक आयोजन हुआ।

Leave a Reply