रांची, झारखण्ड । दिसम्बर | 14, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार 17 दिसंबर सोमवार के दिन 01.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है, शपथकालीन कुंडली के अनुसार जो स्थिती बनती है, रेवती नक्षत्र, मीन लग्न, मीन राशि, बुध की महादशा में सूर्य की अंतर्दशा, भाग्य स्थान में परस्पर शत्रुता भाव लिये गुरु-बुध की युति, जिसका प्रभाव सरकार के स्वाथ्य पर पडेगा, राज्य स्थान पर पुनः परस्पर घोर शत्रु षष्ठेष सूर्य और द्वादशेश शनि की युति, जो कि निश्चित ही अंतर्द्वंद एंव घातके कारण सरकार गिरेगी या कम से कम नेतृत्व परिवर्तन होगा, अल्पायु सरकार होने के सबसे सुदृढ बिंदु है, लग्नेश का चर राशि में बिराजमान हो,
