Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

वैश्य मोर्चा द्वारा लोकसभा प्रभारी एवं उप प्रभारी की घोषणा : 29 मार्च को भुरकुंडा में वैश्य मतदाता जागरूकता सम्मेलन

राची, झारखण्ड | मार्च | 17, 2024 ::
रांची के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके राज्य के 10 लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं उप प्रभारियों की घोषणा की. ये प्रभारीगण वैश्य मतदाताओं को संगठित कर चुनाव के प्रति जागरूक करेंगे. रांची में हीरानाथ साहु (कांके) को प्रभारी, अश्विनी कुमार साहु (अरगोड़ा) एवं कपिल प्रसाद साहु (रांची) को उप प्रभारी बनाया गया है. जबकि हजारीबाग में बीरेन्द्र कुमार (मगनपुर) को प्रभारी, ढ़लन साव (बड़कागांव) एवं लखन अग्रवाल (गोला) उप प्रभारी बनाया गया है. गिरिडीह में मोहन साव (गोमिया) को प्रभारी, दिनेश्वर मंडल (तेनुघाट) एवं राजकुमार मंडल (कथारा) को उप प्रभारी बनाया गया है. धनबाद में रेखा मंडल (धनबाद) को प्रभारी एवं डॉ. माधवचंद्र मंडल (गोविंदपुर) को उप प्रभारी बनाया गया है.
चतरा में राजीव कुमार (सिमरिया) को प्रभारी, प्रीति कुमारी साहा (टंडवा) एवं दामोदर साव (बालूमाथ) को उप प्रभारी बनाया गया है. कोडरमा में अधिवक्ता रामसेवक प्रसाद (बरकट्ठा) को प्रभारी, अशोक वर्णवाल (कोडरमा) एवं संतोष प्र. मंडल (बगोदर) को उप प्रभारी बनाया गया है. गोड्डा में प्रमोद चौधरी (जसीडीह) को प्रभारी, राजकुमार वर्णवाल (देवघर) एवं विष्णु मंडल (घोरमारा) को उप प्रभारी बनाया गया है. लोहरदगा में उपेन्द्र प्रसाद (चान्हो) को प्रभारी, जगदीश साहु (लोहरदगा) एवं सतीश जायसवाल को उप प्रभारी बनाया गया है. जमशेदपुर में नंदलाल साहु (हरहरगुट्टू) को प्रभारी, मनोज गुप्ता (जुगसलाई) एवं अजय कुमार (जमशेदपुर) को उप प्रभारी बनाया गया है. चाईबासा में सुनील प्रसाद साव (चाईबासा) को प्रभारी, दिलीप राम (चाईबासा) एवं आनंद बिहारी साहु (कराईकेला) को उप प्रभारी बनाया गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि वैश्य मोर्चा चुनाव के इस महा लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए सच्चे, अच्छे और समाज के प्रति समर्पित लोगों को समर्थन देने का निर्णय लिया है. वैश्य मोर्चा किसी पार्टी विशेष के लिए नहीं, बल्कि उम्मीदवारों के काम और मुद्दों का आकलन करके सहयोग एवं समर्थन करेगी. वैश्य विरोधी, भ्रष्ट एवं अपराधी चरित्र के उम्मीदवारों को किसी हाल में समर्थन नहीं किया जायेगा. वैश्य समाज के लिए चुनाव एक अवसर भी है कि अपने बुनियादी मुद्दों- ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों की 10 लाख रु. तक की ऋण माफी, वैश्यों की लूटी गयी जमीन वापसी, रोजगार, सुरक्षा आदि
को लेकर नेताओं एवं दलों से सवाल करें. लोकतंत्र में यह उनका अधिकार भी है.
केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि चुनाव में एक-एक वोट का महत्व है. इसलिए वैश्य मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 29 मार्च को भुरकुंडा में वैश्य मतदाता जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में लोकसभा के प्रभारियों एवं उप प्रभारियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. कई चुनाव विशेषज्ञों एवं वरीय अधिवक्ता आमंत्रित किए जाएंगे.
इस अवसर पर उप प्रधान महासचिव इंदु भूषण गुप्ता, केंद्रीय सचिव शिवनंदन प्रसाद, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, अशोक प्रसाद, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply