Breaking News

लॉयन्स क्लब रोरिंग राँची ने चलाया कोरोना संक्रमण मुक्ति अभियान

रांची, झारखण्ड |  अक्टूबर   | 10, 2020 ::  लॉयन्स क्लब रोरिंग राँची ने राजधानी रांची के हरमू रोड में चलाया कोरोना संक्रमण मुक्ति अभियान, लोगों को किया जागरूक, स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ मज़दूरों को बांटा गया मास्क। इस मौके पर लॉयन्स क्लब के अधिकारी उपस्थित थे, क्लब के अध्यक्ष लायन्स अभिषेक कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट में हमारा दायित्व बनता है कि हम जन चेतना लाएं।लोगों को कोरोना से बचाने में मदद करें। वहीं संस्था के सचिव लायंस बिजेंद्र शर्मा  कहा कि कोरोना से एकमात्र बचाव है जागरूकता और मास्क प्रयोग, समय समय पर स्वास्थ्य जांच कराना आवश्यक है। आपको बताते चलने की लायंस क्लब वी सर्व के सिद्धांत पर काम करता है। जिसका उद्देश्य ही है जनधारित प्रोग्राम का आयोजन करना। इस मौके पर चेयरपर्सन लायंस आरजे अरविंद प्रताप ने कहा कि आनेवाले दिनों में लायन्स क्लब रोरिंग राजधानी में अपने कार्यों से सेवा का मिसाल बनेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से लायंस धीरज खत्री, लायंस सुदेश्वर और लायंस शुभम मौजूद रहे।

Leave a Reply