राची, झारखण्ड | मई | 23, 2024 ::
शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित शोकफ रांची जिला कराटे चैंपियनशिप 2024 में अंगिरा स्कूल कराटे सेंटर के प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक जीते। उसमे एक गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर मेडल,6 ब्राउज मेडल सामिल है। आज अंगिरा स्कूल कराटे डोजो, प्रगति पथ, चुटिया में एक कार्यक्रम किया गाय। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती चंचल मेहता ने पदक विजेताओं को सम्मानित किए एवम् सभी को बधाई दी। सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई संजय मिश्रा उपास्थित थे।
पदक विजेताए इस प्रकार है
दीप लक्ष्मी प्रजापति, श्रीजा मिश्रा, अंतरा घटक, शिवांत घटक, आदित्या समीर प्रजापति, ईशांत सिंह, अमित कोइरी।
कराटे कोच सेंसाई संजय मिश्रा एवम् सभी विजेताओं को शोकफ के मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांसी मानस सिन्हा एवम राष्ट्रीय कराटे कोच शिहान रंजीत मेहता ने बधाई दी।