राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 04, 2018 :: भाजपा नेता गामा सिंह के आकस्मिक निधन पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,रातु रोड एवं बहावलपुरी
इसको लेकर विवेकानंद हॉस्पिटल कार्यालय में शोक सभा बुलाई गई जिसमें समाज के अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा एवं सचिव विजय किंगर ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस घटना से पूरा समाज मर्माहत है और यह हमारे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भारपाई नहीं हो सकती.वे समाज के अभिवावक समान थे.
शोक सभा में डॉ0 सतीश मिढ़ा,नरेश पपनेजा, कंवलजीत मिढ़ा, किशोर पपनेजा, अश्विनी सुखीजा, ललित किंगर, लक्ष्मण दास मिढ़ा, सोनू पपनेजा, महेश कुक्कड़, अमरजीत बेदी, मुकेश बजाज, प्रमोद चुचरा, आशीष दुआ, राकेश बरेजा, कामराज खत्री, गुलशन अरोड़ा एवं देव मनुजा शामिल थे.
कृष्णा नगर कॉलोनी,गुरुद्वारा कार्यालय में आज शाम को सत्संग सभा की एक विशेष बैठक बुलाकर गामा सिंह जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया.सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी,गुरुनानक भवन कमिटी के अध्यक्ष अशोक गेरा तथा गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल के अध्यक्ष नरेश पपनेजा ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए इसे उनके परिवार तथा समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया.शोक संवेदना प्रकट करने वालों में जयराम दास मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,अर्जुन दास मिढ़ा,द्वारका दास मुंजाल,रामकृष्ण मिढ़ा, मनीष मिढ़ा,दीवान चंद मिढ़ा,मोहन लाल अरोड़ा,प्रेम मिढ़ा,सुभाष मिढ़ा,हरजीत बेदी समेत अन्य शामिल थे.