Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

जेके मीडिया कप क्रिकेट की रूपरेखा तय :: दो तक पंजीकरण : 16 को औपचारिक उद्घाटन

रांची, झारखण्ड | दिसम्बर  | 28, 2020 :: रांची प्रेस क्लब द्वारा अपने सदस्यों के लिए आयोजित दूसरी जेके मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता-2021 के आगाज के लिए सोमवार को रूपरेखा तय कर ली गई।
रांची प्रेस क्लब में सोमवार को आयोजित बैठक में प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण के लिए कई फैसले लिए गए।
तय हुआ कि प्रतियोगिता पूरी तरह से पिछले साल के फारमैट के मुताबिक ही होगी परंतु इस बार सारे मैच प्रायोजक जेके इंटरनेशनल स्कूल परिसर में होंगे।
प्रतियोगिता में आरपीसी के द्वारा बनाई गई टीमें ही हिस्सा लेंगी ।
खिलाड़ी पंजीकरण दो जनवरी तक: भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को प्रेस क्लब के द्वारा जारी फार्म को भरकर प्रेस क्लब में दो जनवरी की शाम तक जमा कर देना है तभी टीमें बनाते समय उनके नाम पर विचार किया जाएगा।
औपचारिक उद्घाटन प्रदर्शनी मैच से: प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन 16 जनवरी को किया जाएगी जिसमें प्रायोजक जेके इंटरनेशनल तथा प्रेस क्लब के मैनेजिंग कमेटी द्वारा बनाई गई टीम का प्रदर्शनी मुकाबला होगा। इस मैच का उद्घाटन पूर्व टेस्ट क्रिकेटर, कमेंटेटर तथा बीसीसीआई के पूर्व जीएम सैयद सबा करीम करेंगे। उसके अगले दिन से मीडिया कप के मैच होगे।
सोमवार को हुई बैठक में प्रायोजक जीतेंद्र सिंह भी शामिल हुए। आरपीसी के अध्यक्ष राजेश सिंह, महासचिव अखिलेश सिह, उपाध्यक्ष  पिंटू दुबे और संयुक्त सचिव जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष जयशंकर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अमित दास, प्रभात कुमार सिंह एवं सुनील कुमार गुप्ता के अलावा चंचल भट्टाचार्य, सुशील सिंह मंटू, सुनील कुमार, सत्य प्रकाश पाठक, प्रभाष झा, अजय कुकरेती सहित कई सदस्यों ने मिलकर प्रतियोगिता की रूपरेखा तय की।

Leave a Reply