Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मतदान के दिन श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति आयोजित करेगा भव्य भंडारा

राची, झारखण्ड | मई | 23, 2024 ::

मतदान को देखते हुए 25.05.2024 को श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुताहा तालाब रांची के अध्यक्ष शंकर दुबे के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। महासमिति ने सभी मतदाताओं एवं माता रानी के भक्तों से निवेदन किया है कि मतदान करने के बाद सभी भंडारा का प्रसाद दोपहर 1:00 से आकर ग्रहण करें। ज्ञात है कि प्रत्येक शनिवार को शंकर दुबे के द्वारा भोग का वितरण किया जाता है। मतदान का दिन होने के कारण विशेष भंडारा का आयोजन किया गया है

अध्यक्ष ने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि सभी 18 वर्ष से ऊपर के मतदाता मतदान जरूर करें क्योंकि सबसे बड़ा दान मतदान है और यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और हमारी जिम्मेदारी और धर्म भी है आइए हम सभी मिलकर सत प्रतिशत मतदान करें और विकसित समृद्ध और शक्तिशाली राज्य और देश बनाने में एक जागरूक मतदाता एवं सहायक की भूमिका अदा करें। 25.05.2024 को सभी श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारी आपके स्वागत में तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply