रांची, झारखण्ड । जनवरी | 21, 2018 :: रविवार को कैपिटल हिल में रांची की सामाजिक एवं व्यक्तित्वा विकास कीसंस्था जे. सी.आइ ने अपना 58वा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि रंजीत प्रसाद डी आइ जी स्पेशल ब्रांच रांची थे। समारोह में संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष जे सी दीपक अग्रवाल ने अपनी नई टीम के साथ शपथ ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि रंजीत प्रसाद जी ने जे सी दीपक अग्रवाल और उनकी नई टीम को ढेरो बधाई देते हुए अपने विचार रखे और कहा की आज राज्य को ऐसे ही सामाजिक संस्थाओ और ऊर्जावान युवाओ की आवस्यकता है जिससे राज्य का विकास हो सके।
समारोह का मुख्य आकर्षण उन बच्चो के नाम रहा जो काफी प्रतिभाशाली है ,उन्हें प्रोत्साहन व उचित संशाधन देने का जे.सी.आई रांची ने सार्थक प्रयासकिया।
तदो उपरांत विभिन्न पांच विध्यालयो के 16 मेघावी बच्चो को छात्रवृति के रूपमें उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृति प्रदान किया गया।
जे सी दीपक अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की सपथ लेते हुए अपने स्वागत भाषण में अपना विज़न 2018 देते हुए कहा की वो अपने कार्यो से संस्था कोनई उचाईयो तक ले जाना चाहते है और उनका हर कदम समाज की भलाई के लिए होगा साथ ही साथ जे.सी.आई रांची महिला विंग एवं जेसीलेट विंग की अध्यक्ष जेसीरेट रजनी ढांढाणीअा और जेसीलेट श्रुति ढांढाणीअा ने भी अपना शपथ ग्रहण किया.
उनकी नए टीम इस प्रकार है –
सचिव – जे.सी. सिद्धार्थ जैस्वाल
उपाध्यक्ष – जे.सी. अमित खोवाल , जे.सी.गौरव अग्रवाल , जे.सी. निखिल मोदी, जे.सी. राकेश जैन , जे.सी. सौरव साह
कोषाध्यक्ष – जे.सी. पंकज साबू
संयुक्त – सचिव – जे.सी.विनय मंत्री
प्रवक्ता – जे.सी.विक्रम चौधरी
निर्देशक – जे.सी.अभिषेक मोदी , जे.सी. अजित साहू , जे.सी. अलोक गोयल ,जे.सी. अनुभव अग्रवाल, जे.सी.आशीष भला, जे.सी. गौरव माहेश्वरी ,जे.सी.मयंक अग्रवाल, जे.सी.मुकुंद झुनझुनवाला, जे.सी.नवीन गरोदिआ ,जे.सी.नीरज पोद्दार , जे.सी.निशांत मोदी, जे.सी.नितेश अग्रवाल, जे.सी.नितिनमोदी, जे.सी.प्रदीप सोढानी, जे.सी.प्रशांत पटोदीअा , जे.सी. प्रतीक जैन ,जे.सी.रितेश गुप्ता, जे.सी.विक्रम चौधरी , जे.सी. विवेक मोदी
कार्यक्रम के समापन में पूर्व अध्यक्ष जे.सी.अभिनव मंत्री ने नए अध्यक्ष औरटीम को अपनी सुभकामनाए दी।
कार्यक्रम की शोभा जे.सी.आई इंडिया जोन 3 के ZVP जे.सी.देवेश मेहरोत्रा नेअपनी उपस्थिति से बढाई।
कार्यक्रम में जे.सी.राकेश मुरारका ,जे.सी.नारायण मुरारका , जे.सी.अनूपअग्रवाल ,जे.सी.दामोदर अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्तिथ थे