Warm welcome to archery team in chaibasa
Latest News खेल झारखण्ड राष्ट्रीय

तीरंदाजों का चाईबासा में भव्य स्वागत

राँची, झारखण्ड । नवम्बर | 22, 2017 :: दिनांक 16-11-2017 से 20-11-2017 को हुए 63वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता, जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित अंडर-17 प्रतियोगिता में जिले के तीरंदाजों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए त्रिभुवन मुंदुइया ने टीम में गोल्ड, ऑवर ऑल इंडियन राउण्ड में सिल्वर, सुश्री. नाशिमा पुरती, रजनी किरण हेस्सा, जगरनाथ गगराई ने टीम में गोल्ड, एवं रीता सवैंया ने कांस्य पदक विजेताओं का स्वागत चाईबासा स्टेशन पहुंचने पर पुष्प-गुच्छ एवं मालाओं से धूमधाम से किया गया ।

Warm welcome to archery team in chaibasa
तीरंदाजों का चाईबासा में भव्य स्वागत

तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों का स्वगात तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र पहुँचकर सभी खिलाड़ियों का मुंह मीठा करवाया गया । तुरतुंग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाड़ेया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी यूँ ही मेहनत करते रहें अभी स्कूल, कॉलेज, जिले एवं राज्य का प्रतिनिधित्व कर पदक जीत रहें हैं हमसभी को और ज़्यादा ख़ुशी होगी यदि हमारे खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करें और पदक जीतकर लाएं अभी से निरंतर प्रशास करते रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर तुरतुंग के सचिव सुशील कुमार सिंकू, संरक्षक श्रीमती सीता पाड़ेया ,कोच  महर्षि महेंद्र सिंकू,कुमारडुंगी के कोच  गंगाधर नाग, जिला तीरंदाजी संघ के सचिव घनश्याम पूर्ति, पुरती तीरंदाजी के कोच दुम्बी पुरती, तुरतुंग के सभी पदाधिकारी एवं सभी खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Leave a Reply