Breaking News Latest News लेंस आई पंजाबी

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा प्रभात फेरी :: अंतिम दिन

रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 08, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा आज अंतिम दिन 8 नवंबर शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गई और इसी के साथ ही शहर की तमाम प्रभातफेरियों का आज समापन हो गया.

तड़के 5:30 बजे प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकल कर मेट्रो गली,रातू रोड होते हुए नागा बाबा खटाल चौक पहुंचे जहां इसका मिलन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,मेन रोड एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,पिस्का मोड़ की प्रभातफेरीओं से हुआ.वहां से तीनों प्रभातफेरियाँ सम्मिलित होकर महावीर चौक,कुंजलाल स्ट्रीट,शास्त्री मार्केट,डेली मार्किट होते हुए मेन रोड गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर विसर्जित हो गई और इसी के साथ गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में पिछले 13 दिनों से निकाली जा रही शहर के तमाम प्रभावफेरियों का आज समापन हो गया.

प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं ने  “सतगुरू नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानन होआ………” एवं “कल तारण गुरुनानक आया……..” तथा “देह शिवा वर मोहे इहे शुभ करमन ते कबहुँ ना टरौं………” जैसे अनेक शबद गायन कर पूरे शहर को नानकमय कर दिया.

फेरी का तारा हैंडलूम,एस के सूट एंड साड़ीज,कुंजलाल स्ट्रीट दुकानदार एसोसिएशन,शास्त्री मार्केट एसोसिएशन एवं नटराज होटल डेली मार्केट ने पुष्प वर्षा तथा चाय एवं मिष्टान्न प्रसाद का वितरण कर गर्मजोशी से स्वागत किया.

सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों एवं प्रतिष्ठानों के सामने अरदास की.

गुरुद्वारा श्री गुरु  नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व 10 नवंबर,रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में मनाया जाएगा. इस उपलक्ष में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई मेहताब सिंह जी जालंधर वाले,भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले तथा भाई गुरदीप सिंह जी अबोहर वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे.राज्यपाल,झारखंड महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू समारोह की मुख्य अतिथि होंगी.मुख्यमंत्री,झारखंड श्री रघुवर दास,नगर विकास मंत्री श्री सी.पी.सिंह,स्थानीय सांसद श्री संजय सेठ,मेयर श्रीमती आशा लकड़ा,डिप्टी मेयर श्री संजीव विजयवर्गीय विशिष्ट अतिथि होंगे.

विशेष दीवान की समाप्ति के तुरंत बाद दोपहर 2:30 बजे गुरुद्वारा मैदान,कृष्णा नगर कॉलोनी से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा जो रातु रोड,प्यादा टोली,गांधी चौक,शहीद चौक,अल्बर्ट एक्का चौक,डेली मार्केट,चर्च कॉम्लेक्स,लाला लाजपत राय चौक से होते हुए पी.पी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचकर विसर्जित होगा.

गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने राज्य के सभी सिख धर्मावलंबियों से प्रकाश पर्व के उपलक्ष में सजाए जा रहे हैं सभी दीवानों में हाजिरी भर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का आग्रह किया है.

आज की फेरी में जयराम दास मिढ़ा,हरविंदर सिंह बेदी,अर्जुन दास मिढा,अशोक गेरा,गुलशन मिढ़ा,जीवन मिढ़ा,मोहन काठपाल,महेंद्र अरोड़ा,रमेश तेहरी,हरजीत मक्कड़,रौनक ग्रोवर,वेद प्रकाश मिढ़ा,रमेश गिरधर,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,सूंदर दास मिढ़ा,रमेश पपनेजा,इन्दर मिढ़ा,जीतू काठपाल,पाली मुंजाल,अमर मदान,बसंत काठपाल,हरीश मिढ़ा,हरविंदर सिंह,सूरज झंडई,प्रकाश गिरधर,गौरव मिढ़ा,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,उमेश मुंजाल,कमल धमीजा,कमल मुंजाल,मनीष गिरधर,ज्ञान मादन पोत्रा,प्रवीण मुंजाल,प्रमोद चुचरा,ज्ञान दुआ,चंदन गिरधर,मोहित मुंजाल,अश्विनी सुखीजा,संतोष बजाज,बबली दुआ,शीतल मुंजाल,ममता थरेजा,तीर्थी काठपालिया,रेशमा गिरधर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,बबिता पपनेजा,श्वेता मुंजाल,उषी देवी गाबा,अमर मुंजाल,कमलेश मुंजाल,गोविंद कौर,नीता मिढ़ा,भजना देवी डावरा,देवकी मुंजाल,दुर्गी मिढ़ा,हरपाल कौर मिढ़ा,उषा झंडई,सान्या मिढ़ा,नेहा मिढ़ा,अंजना अरोड़ा,पलक अरोड़ा,पलक खत्री,अमन कौर,कंचन मिढ़ा,हरदेवी गिरधर,उर्मिला खत्री,बलबीर मिढ़ा,हर्षा मिढ़ा,निती थरेजा, शीतल तेहरी,प्रेमी काठपाल,शीतल अरोड़ा,हरनाम थरेजा,ममता थरेजा,सुषमा गिरधर,पप्पी अरोड़ा,नीतू किंगर,स्वीटी सिडाना,जूली गाबा,कमलेश मिढ़ा,इशिका काठपाल

बीबी प्रीतम कौर,बिमला मुंजाल,बेबी मुंजाल,रजनी तेहरी,ममता सरदाना समेत अन्य शामिल थे.

Leave a Reply